रेहान अंसारी, मुरादाबाद. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी में एक मेडिकल स्टोर के अवैध संचालन का मामला सामने आया है. यहां बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था. सूचना मिलने पर औषधि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की.
जब टीम मौके पर पहुंची तो संचालक से ड्रग्स लाइसेंस मांगा. जिसे वह दिखा नहीं सका. जिसके बाद औषधि विभाग की टीम ने भारी मात्रा में दवाई जब्त की. इसके अलावा कई दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें गए हैं.
सारी दवाइयां जब्त
मामले को लेकर औषधी अधिकारी ने बताया कि मेडिकल संचालक के अवैध संचालन की सूचना मिली थी. ये दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी. मौके से बहुत सारी दवाईयों के सैंपल लिए गए. जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एलोपैथिक दवाइयां शामिल है. साथ ही सभी दवाईयों को जब्त कर लिया गया. जिनकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक