अमृतसर. पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने नशे के खिलाफ जंग का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों का पालन करते हुए पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। कई जगहों पर आरोपियों के घर भी तोड़े गए हैं। इसी बीच, संगरूर जिले के गाँव शेरों मॉडल टाउन की महिला सरपंच ने एक बड़ा ऐलान किया है।
गाँव शेरों, जो मुख्यमंत्री भगवंत मान के गाँव सतौज से 10 किलोमीटर दूर और सुनाम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वहाँ की पंचायत ने नशे के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। महिला सरपंच जसप्रीत कौर ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति नशा बेचने वालों को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे 11,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
बाहरी लोग बेच रहे हैं नशा
गाँव की सरपंच जसप्रीत कौर का दावा है कि बाहरी इलाकों से आए लोग उनके गाँव में नशा बेचते हैं। ये लोग जगह-जगह नशे की सप्लाई कर तेजी से फरार हो जाते हैं। अब गाँव वालों ने मिलकर गाँव को नशा मुक्त बनाने का फैसला किया है और इसके लिए एक अभियान शुरू किया है। सरपंच ने यह भी कहा कि तस्करों से जुड़ी जानकारी पंचायत को देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
सरकारी अभियान को समर्थन
जसप्रीत कौर ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर काम करना होगा, जिससे सकारात्मक परिणाम मिल सकें। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस अभियान को और अधिक ज़मीनी स्तर पर लागू किया जाए ताकि इसके बेहतर नतीजे सामने आ सकें।

नशे की वीडियो हुईं वायरल
शनिवार को जिला पुलिस ने सुनाम में एक बड़े छापे के दौरान नशीले पदार्थ जब्त करने का दावा किया था। सुनाम क्षेत्र में कई बार नशा कर रहे युवाओं की वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं। इसके अलावा, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां भी सार्वजनिक मंचों पर इस मुद्दे को उठा चुके हैं।
- Asia Cup 2025: राशिद खान ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
- PM Modi Birthday Special: वो 6 बड़े फैसले, जिसने न सिर्फ देश की दशा-दिशा बदली बल्कि प्रधानमंत्री के लिए गढ़ी इमेज, ‘मोदी है तो मुमकिन है’
- एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, अफसर ने महिला पर हनीट्रैप का लगाया आरोप
- Rajasthan News: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, बोले- कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया
- सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश की नाकाम: 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, IED बनाने की सामग्री और विस्फोटक बरामद