शिवम मिश्रा, रायपुर. रायपुर पुलिस ड्रग्स, सूखे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ अभियान के तहत बड़े अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ड्रग्स, हीरोइन, कोकेन, एमडीएमए, चिट्टा जैसे सूखे नशे को रायपुर में खपाने वाले बड़े हाइप्रोफाइल ड्रग्स पैडलरों के सिंडिकेंट का पुलिस पर्दाफाश कर रही है. रायपुर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, जैसे बड़े राज्यो से पुलिस तस्करों की धर पकड़ कर रही है.

इसे भी पढ़ें : CG News : सांप काटने के बाद घंटों चला अंधविश्वास का खेल, डॉक्टरों ने पति-पत्नी को किया मृत घोषित, 4 बच्चे हो गए अनाथ  

इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने दो बड़ी गिरफ्तारियां की है. एक ओर पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुंबई से हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है. नव्या के कब्जे के 30 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है. वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर से ड्रग्स पैडलर अयान खान को दबोचा गया है. इस मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी.

आरोपी नव्या मलिक मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ड्रग्स लाकर रायपुर के बड़े कारोबारी, रसूखदार परिवार से जुड़े लोगो को ड्रग्स की सप्लाई किया करती थी. नव्या मलिक के संपर्क शहर के कई बड़े लोगो के साथ रहता आया है. रायपुर और आस पास के इलाकों में होने वाले बड़े इवेंट्स, क्लब्स की हाईप्रोफाइल पार्टीज, आफ्टर पार्टीज और प्राइवेट पार्टीज को निशाने में रखती थी. नव्या मलिक रिच लाइफस्टाइल, महंगे कपड़े, बड़ी पार्टीज में जाकर ग्राहकों को अपने साथ जोड़ती थी. जिसके बाद एक बड़ा सिंडिकेट नव्या मलिक ने तैयार कर लिया था.

नव्या मलिक बीते दिनों गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर हर्ष आहूजा की महिला मित्र थी. नव्या और हर्ष मिलकर ड्रग्स रैकेट के सिंडिकेट को संचालित करते थे. हर्ष आहूजा की गिरफ्तारी के बाद ही नव्या मलिक का नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने नव्या की तलाश शुरू कर दी थी. नव्या मलिक हर्ष की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रही थी. पुलिस टीम ने नव्या के कटोरा तालाब स्थित घर पर भी छापेमारी की थी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था. पुलिस की तीन टीमे नव्या की हर स्तर पर पतासाजी में जुट चुकी थी. नव्या मुंबई में छुपी थी. उसने रायपुर समेत मुंबई और दिल्ली से जुड़े अपने संपर्क के लोगों से पूरी तरह बातचीत खत्म कर दी थी. नव्या मलिक मुंबई, दिल्ली के रास्ते ट्रेन से सफर कर ड्रग्स को रायपुर लाया करती थी. उसके बाद ग्राहकों के डिमांड के अनुसार ड्रग्स सप्लाई होती थी.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नव्या मलिक से पूछताछ में जुटे हुए हैं. नव्या के मोबाइल फोन को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है. नव्या के फोन से डिलीट डेटा को रिकवर किया जा रहा है. जिससे नव्या के संपर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी पुलिस के हाथों लग सके. नव्या मलिक से जुड़े अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ करने वाली है. आने वाले समय में पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें तलब कर सकती है. नव्या की गिरफ्तारी के बाद ऐसा मानना है की कई बड़े चेहरे कानून के हाथों चढ़ सकते है.

रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ऐसा मान रहे हैं कि पिंदर उर्फ पाब्लो, मनमोहन सिंह उर्फ गज्जू, हर्ष आहुजा, नव्या मलिक और दिव्या जैन जैसे तस्करों की गिरफ्तारी के बाद शहर में ड्रग्स सप्लाई की चैन पूरी तरह टूट चुकी है. रायपुर रेंज पुलिस के ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक कुल 2 करोड़ रुपयों से अधिक के ड्रग्स को बरामद कर तस्करों को जेल भेजा जा चुका है.