Drug Smuggler Arrested: जालंधर. पंजाब में नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी क्रम में जालंधर में एक महिला और उसके साथियों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को 310 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जंडियाला से फगवाड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक पुरुष और एक महिला की संदिग्ध हरकतें दिखाई दीं. पुलिस को देखते ही दोनों घबराए, जिसके चलते पुलिस ने उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

आरोपियों की पहचान (Drug Smuggler Arrested)

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बुल्ला पुत्र अमरीक सिंह और हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति पत्नी बुल्ला, दोनों निवासी गांव लखनपाल, थाना सदर, जालंधर के रूप में हुई है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 21-61-85 के तहत एफ.आई.आर. संख्या 15, दिनांक 05.02.2025 दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है और अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.