रायसिंहनगर. भारत-पाकिस्तान सीमा में एक बार फिर ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। ड्रोन के जरिए लगभग 15 करोड़ की हेरोइन गिराई गई थी जिसे BSF जवानों ने पकड़ लिया। वहीं ड्रग लेने आए दो तस्कर भी बीएसएफ जवानों के हत्थे चढ़ गए। घटना भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार सुबह चक पांच एफडी पोस्ट के पास की है।
15 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के मादक पदार्थ
यहां पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन गिराई गई। बीएसएफ ने फायरिंग कर ड्रोन को खदेड़ दिया। हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के दो तस्करों को बीएसएफ ने पकड़ लिया। इनके पास से तीन पैकेट में छह किलोग्राम हेरोइन मिली है। वहीं दो तस्कर कार लेकर फरार हो गए। बीएसएफ जवानों ने कार पर फायर किए, तो आगे जाकर तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। फिलहाल एनसीबी के अधिकारियों को सूचना दी गई है। एनसीबी के अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही मामले का अधिकारिक तौर पर खुलासा किया जाएगा।
BSF जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा
रविवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए बीओपी 5 एफडी के पिल्लर संख्या 334/1 के नजदीक 3 पैकेट में छह किलोग्राम हीरोइन की डिलीवरी हुई। ड्रोन की गतिविधि पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन वहां से निकल गया। बीएसएफ ने हेरोइन की खेप लेने कार से उतरे दो तस्करों को पकड़कर हेरोइन बरामद कर ली। कार में सवार अन्य तस्करों को अपने साथियों के पकड़ में आने की भनक लगते ही दो तस्कर वहां से कार लेकर भाग निकले।