पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में हाल ही में सबसे बड़े ड्रग्स और सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ है. इस मामले में पाकिस्तान सेना का एक रिटायर अधिकारी मुख्य आरोपी निकला. कुछ समय पहले पाक भूखों मरने की कगार पर आ चुका था.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाक के बहावलपुर स्थित इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बड़ी छापेमारी हुई है. इसमें ड्रग्स और सेक्स स्कैंडल का एक भयावह मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात इस स्कैंडल का मास्टरमाइंड पाक सेना का एक रिटायर मेजर निकला.

छात्राओं के 5,500 अश्लील वीडियो बरामद

इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छापेमारी के दौरान पाकिस्तानी पुलिस को करीब 5,500 छात्राओं के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं. इसके बाद से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ही छात्राओं को ड्रग्स बेचते थे. 

पुलिस ने दावा किया है कि पहले यहां छात्राओं को नशे के दलदल में धकेला जाता है. जब वो नशे की आदी हो जाती हैं, तो उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. पुलिस ने कहा कि ब्लैकमेल करके छात्राओं से मनचाहा काम करवाया जाता है.

3 लोग हुए गिरफ्तार, कई और पर शक

पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस को शक है कि इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस की बरामदगी में कई ऐसे व्हाट्सऐप चैट बरामद हुए हैं, जिससे ये साफ हो गया कि ये स्कैंडल काफी लंबे समय से चल रहा था.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल, 28 जून को पाकिस्तान पुलिस ने इस्लामिया यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर फाइनेंस अबू बकर को एक लड़की के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ा था. बकर के पास से चरस बरामद हुआ. पुलिस ने उसके फोन की जांच की, तो वहां कई छात्राओं के अश्लील वीडियो मिले.

पुलिस की पूछताछ में अबू बकर ने सारे राज उगल दिए. अबू बकर से मिले इनपुट के आधार पर जब पाक पुलिस ने इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छापेमारी की, तो उन्हें भारी मात्रा में ड्रग्स और अश्लील वीडियो मिले.

पाक सेना का रिटायर मेजर स्कैंडल का मास्टरमाइंड

पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी अफसर रिटायर मेजर एजाज हुसैन को गिरफ्तार किया. मेजर हुसैन ही इस पूरे स्कैंडलस का मास्टरमाइंड है. अपने गैंग के साथ मिलकर एजाज लंबे समय से यूनिवर्सिटी में ड्रग्स और सेक्स स्कैंडल चला रहा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus