देवेंद्र चौहान, भोजपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री में मादक दवा एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) का कारखाना पाए जाने से प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। इसी के चलते रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में संचालित सभी फैक्ट्रियों और कारखानों के निरीक्षण के लिए चार जांच दल गठित कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
Crime News: देर रात होटल- ढाबों पर आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई, सात लोग गिरफ्तार
जिला कलेक्टर के आदेश पर मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र की 850 कंपनियों की जांच की जा रही है। जिसमें से अब तक 75 से ज्यादा कंपनियों की जांच की जा चूंकि है। जांच दल कंपनी के लाइसेंस, लीज अनुमति और कार्य स्थल का निरीक्षण कर रहा है। जांच दल को अधिकांश कंपनियों में नियमविरुद्ध कार्य चलते मिला है। साथ ही फैक्ट्रियों में श्रम कानून की भी अवेहलना होती दिखी। कंपनियों में हेल्थ एवं सेफ्टी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
ओंकारेश्वर सड़क हादसे में एक मौतः बाइक सवार युवक को 4 पहिया वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम
साथ ही औधोगिक क्षेत्र में कबाड़े का स्टॉक और कोयले का बड़ी संख्या में भंडारण किया जा रहा है। जबकि यह ज्वलशील पदार्ध इंडस्ट्रियल एरिया में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उसके बाद भी खुलेआम यह कारोबार चल रहा है। ये सब जिम्मेदारों को दिखाई न देना कई सवाल खड़े करता है। जांच दल को हिदायत भी दी गई है कि, किसी भी प्रकार की अनियमित या फिर संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर टीम के सदस्य विभागीय स्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेंगे। जांच की कार्रवाई एक सप्ताह में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक