मुंबई। ड्रक्स केस में माया नगरी से नया अपडेट सामने आ रहा है. एनसीबी पूरे एक्शन में नजर आ रही है. एनसीबी ने शनिवार को शहर की तीन जगहों पर रेड कर रही है। वेस्टर्न सबर्ब के बांद्रा, अंधेरी और पवई में रेड चल रही है। देखना ये होगा कि इस मामले में अब नया खुलासा क्या होता है. क्या और बड़े नाम निकलकर सामने आएंगे.

इसे भी पढे़ं : IPL 2021 Final : तीसरी और चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए होगा मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी …

बता दें कि मुंबई ड्रग्स केस में आर्यान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। कोर्ट दोनों पक्षों की दलील सुन चुकी है और इस पर अपना फैसला 20 अक्टूबर को सुनाएगी। आर्यन सहित अन्य आरोपी फिलहाल जेल में कैद हैं। उन्हें आर्थर रोड जेल के सामान्य बैरक में शिफ्ट किया जा चुका है। दो-तीन दिन पहले आर्यन की परिवार से वीडियो कॉल पर 10 मिनट बात भी हुई थी, जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। उनके घर से 4500 रुपये का मनी आर्डर भी दिया गया। फिलहाल आर्यन जेल में और दिन रहेंगे या फिर उन्हें बेल मिलेगी, इसका फैसला बुधवार को ही होगा।

इसे भी पढे़ं : T20 World Cup: बुर्ज खलीफा में दिखाया गया टीम इंडिया की नई जर्सी का जलवा, 17 अक्टूबर से होगा शानदार आगाज …

दूसरी तरफ क्रूज ड्रग्स केस में बड़ी खबर सामने आई है। एनसीबी की टीम ने मुंबई के तीन लोकेशन पर छापेमारी की है। बांद्रा, अंधेरी और पवई इलाके में एनसीबी की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। क्रूज शिप में ड्रग्स मिलने के बाद एनसीबी लगातार एक्शन मोड में है और इससे पहले भी मुंबई समेत कई जगहों पर एनसीबी छापेमारी कर चुकी है।