चंडीगढ़. पंजाब में करोड़ों रुपए के नशा तस्करी मामले की जांच कर रही एसआईटी शिअद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से फिर पूछताछ करेगी. एसआईटी ने मजीठिया को समन भेजकर 18 जून को पटियाला पुलिस लाइन में पेश होने के लिए कहा है.

इस मामले की जांच पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की अगुवाई वाली एसआईटी कर रही है. लोकसभा चुनाव होने के कारण इस मामले में अप्रैल और मई महीनों में किसी से कोई पूछताछ नाहीं की गई. राज्य में आचार संहिता हटते ही एसआईटी एक्शन में आ गई है. एसआईटी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मजीठिया से भी पहले पूछताछ हो चुकी हैं और उनसे संपत्ति संबंधी दस्तावेज तलब किए गए थे.

पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला कांग्रेस सरकार के समय 3 साल पहले 20 दिसंबर 2021 में दर्ज किया था. इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. 5 महोंने जेल में बिताने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई थी. मजीठिया आरोप लगा चुके हैं कि जिस मामले में वे जेल रह कर आए हैं उसमें अभी तक कोई चार्जशीट ही दायर नहीं हुई है. वहीं, मामले में उनसे कोई रिकवरी भी नहीं हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H