Delhi: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 27.4 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन एमडीएमए और कोकेन जब्त की गई है. हालांकि पकड़े गए लोग छोटे-मोटे सप्लायर हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर इस गिराहे के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही है. 

महाराष्ट्र सरकार ने दी ईदी, फडणवीस कैबिनेट ने नागपुर हज हाउस को आवंटित किए इतने करोड़ रुपये

केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मोदी सरकार की ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के एक बड़े गिरोह को पकड़ लिया और इनके पास से 27 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है.

Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2 हजार पार, नमाज पढ़ रहे 700 लोगों की भी गई जान, सरकार ने जारी किए आंकड़े

बता दें कि यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब एनसीबी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दिल्ली के छतरपुर इलाके में उच्च गुणवत्ता वाली मेथमफेटामाइन की डिलीवरी की सूचना मिली. तस्करों पर नजर रखने के बाद एक वाहन को रोका गया, जिसमें 5.103 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली क्रिस्टल मेथमफेटामाइन मिली, जिसकी कीमत करीब 10.2 करोड़ रुपये आंकी गई. तस्करी कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं.

‘पूरी दुनिया पर लगाएंगे टैरिफ’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- सभी देशों के साथ शुरुआत करेंगे, देखते है क्या होता है

जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में नशे का बहुत बड़ा बाजार है. यहां हर साल औसतन 200 से 300 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स आता है और इसकी खपत भी हो जाती है. इस ड्रग्स नेटवर्क का पीछा कर पुलिस कई बार थोड़ा बहुत माल बरामद भी कर लेती है, लेकिन ड्रग्स तस्कर बाकी माल बड़ी आसानी से पार कर देते हैं. राजधानी दिल्ली में आने वाले ड्रग्स का बड़ा हिस्सा स्कूल कॉलेजों के आसपास खपाया जाता है. इसके अलावा विभिन्न फार्महाउसों में होने वाली रेव पार्टियों में भी ड्रग्स की बड़ी खपत होती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m