कुंदन कुमार, पटना। नशे में धुत चालक ने मंगलवार की देर रात एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। घटना गांधी मैदान थाने के पांच नंबर गेट के पास की है। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद भागने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। कार में सवार तीन बदमाश किसी तरह से निकल कर मौके से फरार हो गए। वहीं, एक बदमाश विशाल भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मध्य प्रदेश के हैं चारों युवा
गिरफ्तार विशाल भदौरिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है। उनके तीनों साथी भी मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। इसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से हुई, जांच होने पर विशाल भदौरिया के शराब पीने की पुष्टि की गई है। साथ ही कार से शराब की एक बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गांधी मैदान थाना के प्रभारी थानेदार बताया कि, मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी उम्र करीब 65 साल थी। विशाल भदौरिया ने पूछताछ के दौरान अपने तीनों साथियों का नाम बताया है, जो कार में सवार थे। तीनों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।
कई लोग बाल-बाल बचे
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि, कार की स्पीड काफी तेज थी। कार की रफ्तार इतनी थी कि कई लोग हादसे के शिकार होते-होते बच्चे हैं। एक बुजुर्ग महिला कार के चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तीन फरार लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना का यह इलाका, पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रोशन कुमार को लगी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें