श्याम अग्रवाल, खरोरा। ग्राम पंचायत केसला में एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ जहर सेवन कर लिया. लोगों को जानकारी होने के बाद तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत केसला निवासी प्रेम नारायण देवांगन आदतन शराबी है. उसने शराब की पूर्ति के लिए बहुत लोगों से कर्ज लिया था. कर्ज चुकाने उसने घर की जमीन बेच दिया था.
आर्थिक रूप से टूट जाने के बाद घर में कुछ भी नहीं बचा था. अवसाद के चलते उसने कीटनाशक का सेवन कर परिवार समेत आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसकी एक नाबालिग बच्ची ने बताया कि पिता ने करोना की दवाई है कहकर हमें गिलास में डालकर पिलाया.
सुबह 9 बजे पड़ोसी सरस्वती देवांगन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा कोई नहीं खोला. कुछ अनहोनी की आशंका होने पर उसने इसकी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दिया, और उनकी मदद से दरवाजा खुलवाया.
घर के अंदर का नजारा भयानक था. प्रेम नारायण और उनकी पत्नी बेहोशी की हालात में पड़ी थी. इसके बाद तत्काल प्रेम नारायण व पत्नी कामिनी देवांगन (30) निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बच्चे प्रिया (11), गायत्री (9), तुलेशवर (7) को केसीएच हॉस्पिटल खरोरा में भर्ती किया गया.
डॉक्टर एसपी साहू ने बताया कि सभी गहन चिकित्सा उपचार के लिए भर्ती किया गया.