अबोहर, पंजाब। अबोहर में बहू द्वारा सास की पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत बहू ने अपनी सास के साथ जमकर मारपीट की. पिटाई से बेहाल सास ने शोर मचाया, तो मोहल्लेवाले मौके पर पहुंच गए. वहां बहू अपनी सहेली के साथ अपनी सास की पिटाई कर रही थी. मोहल्ले के लोगों को देखकर वो फरार हो गई. पड़ोसियों ने पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया.

यूक्रेन में फंसे हैं पंजाब के 992 लोग, पंजाब सरकार ने तैयार की लिस्ट, बंकरों में फंसी है छात्रों की जान, पल-पल जान जाने का डर

 

शराब पीने की आदी है बहू- पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वो नई आबादी क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती है. उसके बेटे ईशान ने करीब 5 माह पहले अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया. विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसकी बहू ज्योति उसे और उसके बेटे को परेशान करने लगी. ज्योति द्वारा बार-बार दबाव बनाने के बावजूद जब उसका बेटा अपनी मां से अलग रहने को राजी नहीं हुआ, तो वो घर छोड़कर चली गई और उनसे अलग रहने लगी. वृद्धा ने बताया कि उसकी बहू को शराब पीने की लत है. वो अक्सर शराब के नशे में रहती है. उसने कहा कि उसकी बहू जब-तब उसके घर आती थी और उसके साथ गालीगलौज करती थी. बीती रात भी वो और उसकी एक दोस्त नशे में आई और दरवाजा पीटने लगी. दरवाजा खोलने के साथ ही उसे पकड़कर मारने लगीं.

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इन 3 सीटों पर हो सकता है उपचुनाव

 

मोहल्लेवालों को देखकर आरोपी बहू और उसकी सहेली हुए फरार

उसका शोर सुनकर घर के अंदर मौजूद उसकी बेटी और दामाद एवं आसपड़ोस के लोग बाहर निकल आए और उन्होंने उसे उसकी बहू व उसकी सहेली के चंगुल से छुड़वाया. गली के लोगों को जमा होता देख उसकी बहू और उसकी सहेली अपनी स्कूटी लेकर वहां से निकल गई. बाद में उसके दामाद ने मोहल्ले के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलने पर नगर सेना नंबर 2 में तैनात एसआई राज सिंह ने पीड़िता के बयान लिख अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.