अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक ओर शासन-प्रशासन और सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए करोड़ों की लागत से हाईटेक, सर्वसुविधायुक्त शासकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोल रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ गैर-जिम्मेदार डॉक्टर इन मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज से सामने आया है, जहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को राहत देने के बजाय डॉक्टर द्वारा अभद्रता और बदतमीजी किए जाने का आरोप लगा है। डाक्टर द्वारा प्रसूता व परिजनों से अभद्रता और बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र के चंगेरा गांव की उपसरपंच शिवानी त्रिपाठी को सोमवार रात करीब 10 बजे प्रसव पीड़ा के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के दौरान नवजात बच्ची मृत अवस्था में पैदा हुई। परिजनों का आरोप है कि बच्ची पहले से मृत थी, लेकिन उन्हें समय पर सही जानकारी नहीं दी गई।
परिजनों के मुताबिक, रात करीब 2 बजे शिवानी त्रिपाठी को तेज दर्द शुरू हुआ, इस पर एक महिला परिजन ड्यूटी पर मौजूद सीएमओ शशांक शर्मा के पास दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने का आग्रह करने पहुंची। आरोप है कि इस बात पर डॉक्टर भड़क गए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे।
पीड़िता के पति दीपक त्रिपाठी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर शराब के नशे में था और उनकी बुजुर्ग भाभी के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। डॉक्टर द्वारा मरीज को तत्काल डिस्चार्ज कर घर भेजने की धमकी देने का भी आरोप है।
घटना का वीडियो परिजनों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर नशे की हालत में दिखाई देने और उसकी पैंट की बटन तक खुली होने का दावा किया जा रहा है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला, सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
https://twitter.com/lalluram_news/status/2000900846369038828
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज विवादों में आया हो। इससे पहले भी लेबर रूम में डॉक्टरों की बदतमीजी और मारपीट जैसे मामले सामने आ चुके हैं। सवाल यह है कि जब स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री के ही जिले में मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम जनता सुरक्षित कैसे महसूस करेगी।
इसे भी पढ़ें: जबलपुर अस्पताल में ‘चूहा कांड’ में जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पेस्ट कंट्रोल वालों को नोटिस दिया गया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



