शब्बीर अहमद, भोपाल। देर रात नशे में धुत AIIMS अस्पताल के कुछ डॉक्टरों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां बीच सड़क शराब पीने के बाद पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: छतरपुर में युवक ने RSS पर की अभद्र टिप्पणी, कहा- ये गधों का झुंड है, वक्त आने दो, नामो निशान मिटा दिया जाएगा

दरअसल, बागसेवनिया इलाके में कुछ डॉक्टर बीच सड़क कार खड़ी कर शराब पी रहे थे। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो उन्होंने देखा कि 3 लोग नशे में धुत पड़े थे। कार के अंदर बीयर की बोतलें पड़ी हुई थी। पुलिसकर्मी ने कार के बाहर खड़े एक युवक से पूछा तो उसने खुद को AIIMS का डॉकटर बताया।इस बीच अंदर से एक अन्य डॉक्टर निकला और पुलिस से गाली गलौज करने लगा। 

यह भी पढ़ें: अब थानों के बाहर नहीं दिखेंगे ‘सौजन्य से’ लिखे बोर्ड: DGP ने दिए सख्त निर्देश, कहा- पुलिस किसी व्यक्ति-संस्था या नेता के ‘सौजन्य से’ नहीं बल्कि जनता और कानून…

नशे में धुत डॉक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, ‘मैं 2016 से हूं यहां पर, ठीक है… तुम कौन हो? मैं यहां 10 थाना अधिकारियों को जानता हूं। मेरे से तमीज से बात करना।’ कुछ देर बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और सभी को पकड़ा गया। 

यूं तो डॉक्टरों को धरती के भगवान का दर्जा दिया जाता है। नशे की लत छुड़वाना हो या फिर घायलों की जान बचाना हो, सब डॉक्टर पर ही विश्वास करते हैं। लेकिन नशेड़ी डॉक्टरों का ऐसा वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H