पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शराब के नशे में धुत पिता ने अपने 5 साल के बच्चे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, ये पूरा मामला मैनपुर का है. मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 12 किमी दूर ग्राम ठेमली निवासी आरोपी रोहित कुमार ध्रुव बहुत ज्यादा शराब पीने का आदि था. आए दिन शराब के नशे में अपने बच्चों और पत्नि के साथ मारपीट गाली गलौज करता था.

आरोपी रोहित कुमार ने 26 मार्च की रात को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट और गाली गलौज किया, जिससे पत्नी अपने दो बच्चे एक बेटी और एक बेटे को अपने साथ रिश्तेदार के घर रहने रात में चली गई.

रविवार सुबह आरोपी रोहित कुमार ध्रुव फिर जमकर शराब पीया और अपने बेटे संदीप कुमार ध्रुव को रिश्तेदार के घर से बुलाया. पांच वर्ष के मासूम पुत्र ने पिता के साथ जाने से मना कर दिया. इसके बावजूद बच्चे को जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया.

घर में ले जाकर ताबड़तोड़ अपने मासूम बेटे को हाथ लात घूसों से मारने लगा. आरोपी पिता रोहित कुमार ध्रुव ने तब तक मासूम बच्चे को मारा जब तक उसकी जान न निकल गई. मौत हो जाने पर उसे घर के कमरे के भीतर गढ्ढा खोदकर आधा दफन कर चुका था. इसी दरमियान परिजन घर पहुंच गए, तो आरोपी रोहित कुमार ध्रुव घर से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.