Drunk Father Throws Child on Railway Track: लुधियाना. ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’, वाली कहावत साढ़े 3 साल के बच्चे पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है जिसे उसके बाप ने जान से मारने की नीयत से रेल ट्रैक पर फैंक दिया और मालगाड़ी के इंजन समेत 3 डिब्बे ऊपर से गुजर गए, लेकिन बच्चा बाल-बाल बच गया.
Also Read This: जालंधर के संतोखपुरा में कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, एक की मौत

पता चलते ही थाना जीआरपी की टीम ने बच्चे के पिता को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसकी पहचान जिला गोंडा के रहने वाले राजू पुत्र राम फकीरे के रूप में की है. इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी.
इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी हैडक्वार्टर अंबाला में तैनात लोको पायलट विशाल अरोड़ा मोरिंडा से मालगाड़ी लेकर लुधियाना आ रहा था, जैसे ही वह लुधियाना रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचा तो उसने देखा कि किसी व्यक्ति ने रेल ट्रैक पर बच्चे को फेंका है. देखते ही लोको पायलट ने गाड़ी की स्पीड कम करते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी रुक गई. इतनी देर में इंजन समेत मालगाड़ी के 3 डिब्बे बच्चे के ऊपर से निकल गए. गाड़ी रोकने के बाद बच्चे को डिब्बे के नीचे से निकाला जिसे मामूली चोटें लगी थीं. ड्राइवर ने जीआरपी से मिलकर बच्चे के पिता को पकड़ लिया और उसे लेकर जीआरपी थाने ले आए.
Also Read This: भुलत्थ हलके में बाहरी जिलों की पुलिस तैनात करवाए राज्य चुनाव आयोग : खैरा
अवैध संतान होने के शक में बच्चे को फेंका
जीआरपी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके उसके 4 बच्चे हैं जिसमें 3 बेटियां व एक बेटा है. उसका बेटा तीसरे नंबर है. उसे शक है कि यह उसका बेटा नहीं है और इसी बात को लेकर उसका घरेलू विवाद रहता है.
कुछ दिन पहले उसका इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और वह 11 दिसम्बर को बच्चे को लेकर घर से निकल गया और उसने अपने बच्चे को मारने की नीयत से रेल ट्रैक पर फेंक दिया.
Also Read This: भाजपा नहीं सुनती तो इस्तीफा दें कैप्टन अमरिंदर, पंजाब बिकाऊ नहीं है: CM भगवंत मान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



