कोरबा. छत्तीसगढ़ में आम जनता के बीच अपनी छवी सुधारने के लिए हर जिले के पुलिस अधीक्षक जन चौपाल और खाकी के रंग स्कूल के संग जैसे अभियान पर लगातार कार्य कर रहे हैं. बेहतर समन्वय के साथ आम जनता को पुलिस से जुड़ने का संदेश दे रहे हैं. लेकिन कई पुलिसकर्मी इस छवी को खराब करने का कोई मौका नहीं गवाते हैं. ऐसा ही एक मामला अब कोरबा से सामने आया है. यहां एक प्रधान आरक्षक ने नशे में धुत होने के बाद एक व्यवसायी के घर घुसकर हंगामा किया.

बता दें कि यह पूरा मामला कोरबा के सरहदी पुलिस चौकी जटगा से सामने आया है. यहां पदस्थ एक प्रधान आरक्षक नशे की हालत में एक दुकान के अंदर घुसकर व्यवसायी जायसवाल परिवार की महिलाओं से जमकर बदतमीजी की इसके बाद सड़क में 1 घंटे तक जमकर हंगामा भी किया. हवलदार शराब के नशे में था इसलिए उसकी हरकत को जायसवाल परिवार ने रिकॉर्ड कर लिया.

इसे भी पढ़ें – छट्ठी मनाकर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, तीन की मौत, चार घायल… 

जटगा पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सत्यनारायण कवर देर शाम करीब 7:00 बजे रावा चौक के पास स्थित जयसवाल जनरल स्टोर पहुंचा. यहां पहुंचते ही उसने उटपटांग ढंग से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिसके बाद व्यवसायी की मां व पत्नी बाहर निकले तो वह हाथापाई के लिए उतारू हो गया. दुकान का संचालक सालिकराम जयसवाल उसे लगातार समझाता रहा, लेकिन उसका नशा इतना ज्यादा था की हवलदार को अधिकारियों की इज्जत भी समझ नहीं आई.

देखिए वीडियो …

https://youtu.be/EwagwMrCbq0

वर्दीधारी हवलदार दुकान के अंदर तक चला गया. अंदर जाने के बाद वहां भी वो मारने पीटने की धमकी देने लगा. ग्रामीणों के अनुसार प्रधान आरक्षक सत्यनारायण आए दिन शराब के नशे में हंगामा मचाते हैं. लेकिन वर्दी देख लोग कुछ नहीं कर पाते और पीछे हट जाते हैं. दुर्भाग्य की बात यह है कि सारा तमाशा और हंगामा वर्दी में किया जाता है. यदि ऐसे वर्दी धारियों पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाया गया, तो आम जनता के बीच पुलिस की छवि नहीं सुधरेगी.

इसे भी पढ़ें – मौत की आगोश में छात्रा: स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, ऑन द स्पॉट डेथ, उसी जगह पर कई हादसे 

इधर वीडियो के वायरल होते ही प्रधान आरक्षक सत्यनारायण कंवर को एसपी भोजराम पटेल ने सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एसडीओपी कटघोरा को निर्देशित किया गया है.