पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. एक कहावत हम सभी ने सुनी है, कि नशा नाश का जड़ होता है. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने मिला है. एक बुजुर्ग ने तंबाकू न देने पर नशे की हालत में अपनी पत्नी को लकड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया. मारपीट से बचने के लिए घर से बाहर भागी और एक नाली नुमा गड्ढे में जा गिरी. रातभर नाली में पड़ी रहने के कारण महिला की मौत हो गई. घटना की वजह काफी हैरान कर देने वाली है.
बता दें कि, मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट गांव का है. गांव के बुजुर्ग फूलसिंह नेताम पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है. मृतिका एवं आरोपी के बेटे रामजी नेताम ने घटना की जानकारी मैनपुर पुलिस को दी थी. उसके बाद पुलिस ने जांच की और मृतिका रामूला बाई के पति फूलसिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया.
नशे का जाल: 60 लाख रुपए की हेरोइन के साथ 3 स्मगलर्स गिरफ्तार
आरोपी फूलसिंह द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक 11 तारीख की रात वह नशे में धुत था. उसने अपनी पत्नी रामुला बाई से तंबाकू मांगा, लेकिन उसने नहीं दिया. फूलसिंह इस बात से नाराज हो गया और रसोई में पड़ी अधजली लकड़ी से उसके सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिए. इतना ही नहीं, बल्कि उसी लकड़ी से उसने अपनी पत्नी की दाहिनी आंख भी फोड़ दी. पीड़िता जान बचाने के लिए घर से बाहर निकलकर भागी और एक नाली नुमा गड्ढे में जा गिरी. पीड़िता इतनी जख्मी हो चुकी थी वह गढ्ढे से बाहर नहीं निकल पाई. रातभर गढ्ढे में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई.
नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने जमकर किया हंगामा, महिलाओं से किया दुर्व्यवहार, SP ने किया सस्पेंड
नशे में धुत फूलसिंह को इस बात का होश नहीं था कि उसकी पत्नी घायल अवस्था में गड्ढे में जा गिरी है. हालांकि सुबह जब उसने पत्नी को गढ्ढे में मृत हालत में देखा तो, उसने शराब पीना शुरू कर दिया और ग्रामीणों को अपनी पत्नी के मायके जाने की बात कहनी शुरू कर दी. आरोपी के बेटे ने जब मैनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी, तब मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.