अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाब के ट्रक ड्राइवर ने करीब 10 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 22 अक्टूबर को हुआ। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है। आरोपी की पहचान जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जशनप्रीत पर नशे में गाड़ी चलाने और हत्या (gross vehicular manslaughter) का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह पंजाब में कहां का रहने वाला है।

हादसा कैसे हुआ?

यह दर्दनाक हादसा कैलिफ़ोर्निया के सान बर्नार्डिनो काउंटी में हुआ, जब जशनप्रीत सिंह का बिग रिग (Freightliner ट्रक) धीमी गति से चल रहे ट्रैफ़िक में घुस गया. टक्कर इतनी तेज थी कि कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, जिनमें खुद जशनप्रीत और एक मैकेनिक भी शामिल हैं जो एक वाहन का टायर बदल रहा था.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि जशनप्रीत ने ब्रेक तक नहीं लगाया, और उसकी टॉक्सिकॉलॉजी रिपोर्ट में ड्रग्स के सेवन की पुष्टि हुई. कैलिफ़ोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) अधिकारी रोड्रिगो जिमेनेज़ ने बताया, “उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पाया गया कि वह ड्रग्स के प्रभाव में गाड़ी चला रहा था.”

कौन है जशनप्रीत सिंह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जशनप्रीत ने 2022 में अमेरिका की दक्षिणी सीमा को अवैध रूप से पार किया था. मार्च 2022 में उसे कैलिफ़ोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में बॉर्डर पेट्रोल एजेंट्स ने पकड़ा था, लेकिन बाइडन प्रशासन की “alternatives to detention” नीति के तहत उसे रिहा कर दिया गया था, यानी अदालत की सुनवाई तक उसे अमेरिका के अंदर रहने की अनुमति दी गई थी.

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने पुष्टि की है कि जशनप्रीत सिंह के पास कोई वैध इमिग्रेशन स्टेटस नहीं है. वहीं, US Immigration and Customs Enforcement (USICE) ने उसके खिलाफ इमिग्रेशन डिटेनर (immigration detainer) जारी किया है ताकि उसकी रिहाई के बाद उसे हिरासत में लिया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m