लुधियाना. लुधियाना के सिविल अस्पताल में बीती रात एक बेहद शर्मनाक घटना घटी, जहां एक शराबी ने जमकर हंगामा किया. नशे में धुत शराबी जच्चा-बच्चा वार्ड में घुस आया और वहां एक महिला मरीज के साथ बदतमीजी करने लगा.

इस घटना से गुस्साए लोगों ने शराबी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन इसके बावजूद, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. बताया जा रहा है कि शराबी ने करीब तीन घंटे तक अस्पताल में हंगामा किया.

Also Read This: मोमोज में नहीं था कुत्ते का सिर, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा…

मरीजों और परिजनों को किया परेशान

शराबी ने न सिर्फ जच्चा-बच्चा वार्ड में घुसकर महिला के साथ दुव्यर्वहार किया, बल्कि वहां मौजूद अन्य मरीजों और उनके परिजनों को भी परेशान किया.

मौके पर मौजूद एक महिला मरीज के पति सन्नी कुमार ने बताया, “मेरी पत्नी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था, जिससे हमारा बच्चा हुआ है. यह शराबी पिछले चार घंटों से हंगामा कर रहा था. पहले सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने इसे बाहर निकाल दिया था, लेकिन यह दोबारा वार्ड में आकर मेरी पत्नी के पेट पर लगे टांकों पर हाथ मारने लगा.”

शराबी की पत्नी भी उसी वार्ड में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, जिस शराबी ने यह हंगामा किया, उसकी पत्नी भी उसी वार्ड में भर्ती थी. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.

Also Read This: Breaking News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से सकता है NSA? आज खत्म हो रही है अवधि, 25 मार्च को सुनवाई…