
लखनऊ. चारबाग रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी के बच्चे के हाथ पर डंडा मारने के बाद हंगामा मच गया. बच्चे के माता-पिता इस घटना पर भड़क गए और पुलिसकर्मी से बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी को चप्पल मार दी, जिस पर पुलिसकर्मी ने ऐसा मारा कि दूर जा गिरी. लेकिन महिला भी पीछे नहीं हटी और लगातार दो-चार चप्पल और जड़ दी.
इसे भी पढ़ें : यहां अलग ही चल रहा है! कार में हेलमेट नहीं लगाने पर कट गया चालान, अब ऐसे विरोध जता रहे गाड़ी के मालिक
इस झगड़े को रोकने के लिए जब एक महिला पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपी पुलिसकर्मी ने उन्हें भी धक्का दे दिया. चश्मदीदों का कहना है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था. यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें