सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत होकर शिक्षक स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते नजर आ रहे हैं. स्कूल में हुए इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : CG NEWS: जमीन की मालकिन को 30 साल बाद मिला न्याय, हाईकोर्ट ने SECL को दिया नौकरी देने का आदेश, जानिए क्या है मामला…
घटना वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पशुपतिपुर प्राथमिक शाला का है, जहां पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह नशे में बच्चियों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. वाकये का वीडियो सामने आने के बाद जब छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. बच्चों ने बताया कि नशे की हालत में अक्सर स्कूल में आने वाले शिक्षक कई बार मारपीट करते हैं.

इस घटना ने न केवल शिक्षक की कार्यशैली पर, बल्कि शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग प्रणाली और स्कूल निरीक्षण की गुणवत्ता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाया है. वहीं मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी.
मामले में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित शिक्षक का कृत्य सही नहीं है. जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं. या मामले को ऐसे ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें