पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। Drunk Teachers Viral Video: शिक्षक दिवस से एक दिन पहले मध्यप्रदेश के उज्जैन से शिक्षकों की शर्मनाक करतूत की दो तस्वीर सामने आई है। दोनों ही तस्वीर उज्जैन जिले के नागदा तहसील के खाचरौद ब्लॉक के पसलोद शासकीय प्राथमिक स्कूल (Paslod Government Primary School) की है। स्कूल में पढ़ाने वाले दो शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच (Two teachers reached school drunk in Ujjain) गए। शराब के नशे में पढ़ाने पहुंचे शिक्षकों का बच्चों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते शराबी शिक्षको का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नशेड़ी शिक्षकों के नाम पीरूलाल परमार और मोहनलाल हिंदल है। मामले में स्कूल प्रधानाध्यापक प्रकाश लांबोडेकर ने कहा कि दोनों नोटिस दिया गया है।

Mother Clashed With Tiger To Save Son: बाघ के जबड़े से 15 माह के बेटे को बचा ले आई निहत्थी मां, मर्दानी मां के पूरे शरीर को नोंचता रहा बाघ लेकिन फिर भी बेटे को नहीं छोड़ा

पहले वीडियो में स्कूल में पढ़ाने शिक्षक पीरुलाल परमार हैं। शिक्षक शराब के नशे में इतने धुत हैं कि उन्हें होश ही नहीं है कि उन्हें क्या पढ़ाना है। जब कैमरे में उनसे बात की गई तो वह कुछ जवाब ही नहीं दे रहे थे। जब नशे की हालत में स्कूल आने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसपर भी कोई जवाब नहीं दिया।

गिरफ्त में दरिंदाः नाबालिग के साथ रेप करने और मानसिक प्रताड़ना देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, रेपिस्ट के जुल्म से तंग आकर पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या

दूसरे वीडियो में स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहनलाल हिंदल है। शिक्षक स्कूल खुला छोड़ कर गांव में शराब पीने पहुंच गया। उन्होंने इतनी शराब पी ली कि गांव के बाहर रोड पर पड़े हुए मिले। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण और बच्चों के पालक शराब के नशे में धुत शराबी टीचर को उठाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं शिक्षक शराब के नशे में इतना धुत है कि उसे कुछ पता ही नहीं चल रहा है। वो जमीन पर धुल से सना हुआ सो रहा है।

इधर चढ़ रहा था नशे का सुरूर उधर चोर ले उड़ा बाइक, CCTV में कैद हुई वारदात

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा

स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने कहा कि दोनों शिक्षक अक्सर शराब पीकर शिक्षक स्कूल आते हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। नागदा उन्हेल क्षेत्र के आसपास अधिकांश सरकारी स्कूलों का यही हाल है। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों रोज कहने के बावजूद शिक्षक शराब पीकर विद्यालय में हंगामा मचाते हैं।

धार्मिक नगरी चित्रकूट में अधर्म का VIDEO: कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, लात और घूसे मारे, अवैध शराब बेचने से मना करने पर बड़े बेटे और बहू ने की पिटाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus