प्रमोद कुमार, कैमूर. Kaimur Crime: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शराब बंदी वाले राज्य में फिर एक बार शराब की खुली पोल, जहां शराबी पिता ने मानवता को किया शर्मसार, सनकी पिता ने शराब के नशे में अपने ही पुत्र का गला दबाकर किया हत्या कर दिया. इतना ही नहीं उसने चाकू से शरीर के कई अंगों को काटा और एक आंख को निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल और मामले की जांच में जुट गई। मामला भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव का है।

शराब पीकर मारपीट करता था आरोपी

मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी विनोद डोम का 14 वर्षीय पुत्र आजाद डोम बताया जाता है, वहीं सदर अस्पताल पहुंची मृतक की मां ने बताया कि, मेरे पति हमेशा से शराब पीकर घर में हम सभी के साथ मारपीट करते रहते थे, जहां कल रात को भी हमलोगों के साथ मारपीट किए और हम सभी को घर से भगा दिए, जिसके बाद मैं अपने बड़े पुत्र को लेकर कुदरा ननद के पास चली गई।

पैर की उंगली और कान काटा

मृतक की मां ने बताया कि, छोटा बेटा विकलांग था, जिसे घर पर ही छोड़ दी कि उसके साथ कुछ नहीं करेगा। आज सुबह पता चला कि मेरे पति ने आजाद (छोटा बेटा) को गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके साथ ही चांकू से उसका पैर की उंगली और कान काट दिया है। जब हम लोग सूचना पर घर पहुंचे तो वह शव घर में छोड़ कर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंचे एसपी ललित मोहन शर्मा और भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

आरोपी कि गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

मामले पर भभुआ सीडीपीओ शिव कुमार ने बताया कि, सूचना मिली थी कि अखलासपुर गांव में पिता ने अपने पुत्र का हत्या कर दिया है, जहां हम लोग पहुंचे तो अनुसंधान में पता चला कि आरोपी शराब पीकर हमेशा से घर में मारपीट करता था, जो कि शराब के नशे में ही घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी में जुटी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उस एरिया में शराब कहां मिल रहा है, जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सुपौल में शर्मसार हुई इंसानियत, रिश्ते के भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया मुंह काला, खून से सना कपड़ा बरामद