समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में तीन तलाक का मामला (triple talaq in barwani district) सामने आया है। यहां शराब पति आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट और विवाद करता था। साथ ही उसका किसी और महिला से संबंध है। घटना वाले दिन भी पति ने पत्नी के साथ शराब पीकर विवाद करने के बाद उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने एसपी ने शिकायत की है। बड़वानी एसपी दीपक कुमार शुक्ला( Barwani SP Deepak Kumar Shukla) ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दरअसल सोमवार को थाना पाटी से अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने पति पर 3 तलाक देने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि उसका पति शराब पीकर आये दिन विवाद करता है। साथ ही किसी अन्य महिला से भी उसके सम्बन्ध हैं।
21 नवम्बर को भी उसने शराब पीकर विवाद किया और 3 तलाक दे दिया। महिला के भाई शहजाद ने बताया की उसका बहनोई हमेशा विवाद करता है। अब उसने तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत लेकर एसपी के पास आये हैं। जिसपर एसपी ने आवेदन थाना पाटी में फारवर्ड कर मामले की जांच करवाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया की दोनों पक्षों के मामले को लेकर जांच करवाई जाएगी। जिसके बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक