शिवम मिश्रा, रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से राजधानी रायपुर में पिछले दस दिनों से लॉक डाउन है। इस लॉक डाउन में राशन की दुकानें तक बंद कर दी गई। इस लॉक डाउन में लोगों को खाने के लिए अनाज भले ना मिले लेकिन प्रदेश में शराब आसानी से मुहैया हो रही है। यही वजह कि नशे में धुत्त दो बदमाशों ने एक मीडिया कर्मी के ऊपर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। मीडिया कर्मी का कसूर इतना था कि उन्होंने नशेड़ियों को पता नहीं बताया। हमले में घायल मीडिया कर्मी को मेकाहारा ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के मुताबिक अश्वनी मिश्रा कुछ देर पहले प्रेसक्लब से निकला था, इस दौरान बाइक सवार 2 युवक अश्वनी मिश्रा से कटोरातलाब का रास्ता पूछे, अश्वनी द्वारा नहीं पता कहने पर चाकू निकाल कर जांघ पर हमला कर दिए। हमला करने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए है। पुलिस टीम को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।