धमतरी– शराब पीकर एक शिक्षक मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंच गया. प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों को जानकारी होने पर इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई. शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने डीईओ को लापरवाह शिक्षक को निलंबित करने निर्देशित किया. इसके बाद डीईओ ने तत्काल शिक्षक को निलंबित कर दिया.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के तृतीय एंव अंतिम चरण का प्रशिक्षण स्थानीय मेनो नाइट इंग्लिश स्कूल में प्रदान किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी के तौर पर उपस्थित शासकीय प्राथमिक शाला अमलीपारा मुकुंदपुर (विकासखंड नगरी) के प्रधान पाठक यशवंत सिंह श्रीमाली शराब के नशे में पाए गए, जिसकी पुष्टि चिकित्सीय परीक्षण के बाद हुई.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी टीके साहू ने शिक्षक निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही बरते जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मगरलोड रहेगा.