सुशील सलाम, कांकेर. आमाबेड़ा थाना से हत्या का मामला सामने आया है. जहां शराबी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. दरअसल, आमाबेड़ा के रायगांव में मामूली घरेलू विवाद के चलते शराबी पत्नी ने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जब घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

महिला ने पति को गंभीर रूप घायल करने के बाद घर पर ही उसका इलाज कर दिया. जबकि पति का सिर फट चुका था. पुलिस में जाने के डर से पत्नी उसे घर पर ही रखकर खुद उसके सिर पर पट्‌टी बांधकर जड़ी बूटी से इलाज करने लगी. घटना के चार दिन बाद जब पति की मौत हो गई तब महिला उसका गांव में ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थी. लेकिन इसके पहले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिससे हत्या का खुलासा हो गया.

बता दें कि घटना पांच दिन पहले 16 जुलाई की शाम की है. महिला मानकी अपने घर में शराब पीकर बैठी हुई थी. इसी दौरान पति सगाराम परचापी वहां पहुंचा. दोनों के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा. इससे महिला अचानक अपना आपा खो बैठी और घर में रखे टांगिया से अपने पति पर वार कर दिया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और सिर फट गया था. कुछ देर बाद महिला अपने पति के सिर पर खुद पट्टी बांधकर जड़ी बूटी से इलाज करने लगी. और वह पुलिस के पास नहीं गई. उसके पति की मौत होने पर ग्रामीणों ने पुलिस थाना में इसकी सूचना दी. तब मामले का खुलासा हुआ.