रोहित कश्यप, मुंगेली. छत्तीसगढ़ के कई पेट्रोल पंप में ड्राई के हालात हैं. इसके चलते आम जनता व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंगेली में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सभी पेट्रोल पंप के संचालकों और सेल्समैन को बुलाकर पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता व स्टॉक पंजी संधारण करने सहित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए थे. साथ ही प्राथमिकता के तौर पर किसानों को डीजल-पेट्रोल की पूर्ति में कोई कमी न हो, इसका ध्यान देने की बात कही गई थी. नियमों का उल्लंघन करने पर मुंगेली में साईं कृष्णा पेट्रोल पंप पर बड़ी कार्रवाई की गई.

कलेक्टर ने अगर पेट्रोल पंप में ड्राई जैसे हालात होते हैं तो उसके पहले प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद मुंगेली मैसर्स साईं कृष्णा पेट्रोल पंप के संचालक शासकीय नियमों को दरकिनार करते हुए पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे थे. खाद्य विभाग की दबिश में इस पेट्रोल पंप में शासकीय नियमों का पालन नहीं करने पर खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा एवं खाद्य निरीक्षक संदीप पांडे ने कार्रवाई की.

13690 लीटर डीजल व 14515 लीटर पेट्रोल जब्त
प्रोपराइटर सुनील बैद की उपस्थिति में स्टॉक पंजी की पेट्रोल पंप में जांच की गई. जांच में पाया गया कि साईं कृष्णा फ्यूल्स द्वारा स्टाॅक एवं वितरण का संधारण नहीं किया गया था. डीजल-पेट्रोल की मूल्य सूची भी चस्पा नहीं की गई थी. कलेक्टर खाद्य शाखा को हर माह जानकारी भी नहीं भेजा जा रहा था. नियमों का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप में मौजूद 13690 लीटर डीजल एवं 14515 लीटर पेट्रोल को जब्त कर आगामी आदेश तक पंप संचालक सुनील बैद की सुपुर्दगी में दिया गया है, जिसकी लागत करीब 2821000 है.

आगे भी जारी रहेगा जांच अभियान: खाद्य अधिकारी
खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आगे भी जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच जारी रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से सभी पेट्रोल पंप के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पेट्रोल पंप पर ये अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक