नई दिल्ली। भारत और क्यूबा के बीच महत्वपूर्ण सांस्कृतिक जुड़ाव की स्मृति में केजरीवाल सरकार की यूनिवर्सिटी DSEU ने बड़े उत्साह के साथ ‘क्यूबा को जानने का दिवस’ यानि ‘Knowing Cuba Day’ मनाया. उत्सव में क्यूबा गणराज्य के राजदूत ने भाग लिया. दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्विद्यालय ने 9 मई 2022 को गुरु नानक देव डीएसईयू रोहिणी परिसर में पहले स्पेनिश भाषा दिवस की मेजबानी की. क्यूबा गणराज्य के साथ विश्वविद्यालय ने दोनों देशों की विशिष्टता एवं सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाया. इस आयोजन के लिए विशेष अतिथि के तौर पर क्यूबा गणराज्य के राजदूत एलेजांद्रो सिमांकास मारिन, स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रोफेसर सोनिया सुरभि गुप्ता, डीएसईयू की कुलपति प्रोफेसर नेहारिका वोहरा, डीएसईयू की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर स्निग्धा पटनायक, प्रो. रिहान खान सूरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में कई छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए.
छात्रों ने स्पैनिश भाषा कौशल का किया प्रदर्शन
सांस्कृतिक दिवस में बीए स्पैनिश प्रोग्राम के 28 छात्रों ने क्यूबा गणराज्य के साथ छात्र विनिमय अनुभव पर एक नाटक प्रस्तुत किया. क्यूबा और भारत के राष्ट्रीय गान, स्पेनिश में लोकप्रिय हिंदी फिल्म ‘शोले’ के दृश्यों का अभिनय एवं लोकप्रिय गीत गाए. इस दौरान प्रो. नेहारिका वोहरा ने कहा कि बीए स्पैनिश के छात्रों ने विश्विद्यालय पर और इस कार्यक्रम के प्रति अपना भरोसा रखा था. आज उनका यह प्रदर्शन देखकर मुझे गर्व होता है कि हमने उनके भरोसे को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है. एक नागरिक के रूप में हमारे देश की विविधता मेरे लिए गर्व की बात रही है. भारतीयों के पास यह सुनिश्चित करने की अचेतन क्षमता है कि विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग साथ रहते हैं और साथ मिलकर सभी के विकास के लिए काम करते हैं. विश्वविद्यालय में भी हमारा उद्देश्य यही रहा है कि विभिन्न क्षेत्रों का अध्ययन करने एवं आगे बढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करना. उन्होंने आगे कहा कि डीएसईयू क्यूबा के सहयोग के साथ छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ अवसर बनाने पर विचार करेगा.
क्यूबा गणराज्य के राजदूत ने की प्रशंसा
इस अवसर पर क्यूबा गणराज्य के राजदूत एलेजांद्रो सिमंकास मारिन ने कहा कि मैं इस आयोजन के विभिन्न पहलुओं के लिए छात्रों द्वारा किए गए प्रयास एवं कार्य की सरहाना करता हूं. आज हम जिस साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं, उसकी नींव 62 साल पहले रखी गई थी. इस दोस्ती के लिए विश्वविद्यालय का यह प्रयास महत्वपूर्ण है और हम डीएसईयू के साथ काम करने और दोनों देशों के युवाओं को कई पहलों के माध्यम से संस्कृतियों को सिखाने, विविधता की सराहना करने का अवसर प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. प्रो. पटनायक कहा कि पहले सेमेस्टर के भीतर हमारे छात्रों को कौशल एवं आत्मविश्वास हासिल करते हुए देखकर मुझे खुशी हो रही है. हम अपने छात्रों के लिए स्पैनिश भाषी देशों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त करने के लिए ऐसे अधिक से अधिक अवसरों को प्रोत्साहित करते हैं. क्यूबा के साथ दोस्ती हमारा पहला एवं बहुत महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें: अब जर्जर हो चुके फ्लैट्स की मरम्मत कराएगी केजरीवाल सरकार, जानिए क्या है वजह?
शालू चोपड़ा की किताब “विवो लातिनो 3” को भी किया गया लॉन्च
कार्यक्रम में मुख्य संकायों में से एक ‘मुंडो लातीनो’ है, जिसके संस्थापक शालू चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक “विवो लातिनो 3” को भी लॉन्च किया गया. छात्रों ने प्रोग्राम में भाषा सिखाने के उनके तरीके के महत्व के बारे में बताया. जामिया की प्रोफेसर सोनिया ने इस बात पर जोर दिया कि भाषा सीखने के लिए कौशल एवं भाषा के प्रति प्रेम विकसित करना दोनों ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने इस तरह के शिक्षण के परिणाम को आज प्रदर्शित किया है. दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्विद्यालय जल्द ही शैक्षिक वर्ष 2022-23 के बीए स्पैनिश के लिए प्रवेश शुरू करेगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक