शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में पदस्थ डीएसपी बीएस अहरवाल ने अपने गृह ग्राम धार जिले के रेबड़दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर धार पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह जब डीएसपी ने परिजनों के खटखटाने के बाद भी जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा अहरवाल फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि डीएसपी लंबे समय से वे ड्यूटी नहीं जा रहे थे और अपने घर पर ही रह रहे थे। पुलिस को घर में कोई सुसाइड नोट मिला कि नहीं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।