निशांत राजपूत, सिवनी। एमपी के बहुचर्चित हवाला डकैती कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बालाघाट DSP, जबलपुर क्राइम ब्रांच कॉन्स्टेबल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन में किसानों का नग्न प्रदर्शन: आंदोलन के लिए तमिलनाडु से दिल्ली जा रहे थे 100 से ज्यादा लोग, पुलिस ने ट्रेन से उतारा
चर्चा थी कि लूट के दौरान सीएसपी पूजा पांडेय किसी पुलिस अधिकारी से वाट्सअप कॉलिंग में ‘सर-सर’ करके बातचीत कर रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान बालाघाट हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा, जबलपुर क्राइम ब्रांच कांस्टेबल प्रदीप सोनी के साथ CSP पूजा सोनी के जीजा और एक मुखबिर को गिरफ्तार किया। चारों 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे राजा रघुवंशी नहीं बनना’, ऑपरेशन सिंदूर के फौजी को पत्नी से जान का खतरा, कहा- सुहागरात में छूने से रोका
गौरतलब है कि सिवनी में 8 अक्टूबर को सिवनी की तत्कालीन सीएसपी पूजा पांडेय और बंडोल थाने के तत्कालीन एएसआई अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मी ने 2 करोड़ 96 लाख रुपए हवाला की राशि में डेढ़ करोड़ रुपए की राशि की लूट और डकैती की थी। जिसमें 11 आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

