मुजफ्फरपुर। शहर के खबरा स्थित विजय इन्क्लेव अपार्टमेंट में एक दर्दनाक हादसे में डीएसपी के फ्लैट में काम करने वाली महिला की मौत हो गई। महिला पांचवीं मंजिल से गिरकर जान गंवा बैठी। हादसा लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण हुआ।मृतका पुनीता देवी (55), दरभंगा जिले के विशुनपुर गांव की रहने वाली थीं। वह डीएसपी अभिजीत अल्केश के फ्लैट में घरेलू काम करती थीं। घटना के दिन वह किसी घरेलू काम से अपार्टमेंट की छत पर गई थीं। लौटते समय जब वह पांचवीं मंजिल पर पहुंचीं तो लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण पहली मंजिल पर खड़ी थी।
गलतफहमी में खुला लिफ्ट शटर
महिला को यह अंदाजा नहीं था कि लिफ्ट की केबिन ऊपर नहीं आई है। जैसे ही उन्होंने लिफ्ट का शटर खोला और अंदर कदम रखा, वह सीधे नीचे गिर गईं। करीब 50 फीट नीचे गिरने से तेज आवाज हुई।
महिला बेहोश पड़ी थी
आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां महिला खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया।
पुलिस जांच में जुटी
एसडीपीओ नगर-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि लिफ्ट में गंभीर तकनीकी खराबी थी। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है। घटना के समय डीएसपी अपने फ्लैट में मौजूद नहीं थे, जबकि उनके पिता और पत्नी घर पर थे। मामले की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


