DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case: प्रतीक चौहान. कोयला, होटल व्यापारी और चेक बाउंस समेत 420 के मामलों में आरोपी दीपक टंडन और डीएसपी कल्पना वर्मा केस में अब एक और महिला की एंट्री हुई है. लल्लूराम डॉट कॉम को पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली है कि दीपक की वर्तमान पत्नी उसकी दूसरी बीवी है और पहली बीवी ने दीपक पर गंभीर आरोप लगाएं थे.

सूत्रों के मुताबिक दीपक उर्फ अंडेकर टंडन पर उसकी पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया और उसे छोड़ दिया, जिसके बाद दोनो के बीच तलाक हुआ. सूत्रों के मुताबिक दीपक की पहली शादी 2011 में कोरबा में हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक अब ऐसी और महिलाओं के भी नाम जल्द सामने आ सकते है, जिनके संपर्क में दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन रहा और अपनी मिठी और चिकनी चुपड़ी बातों में उन्हें झांसे में लेकर उनसे अपने काम निकलवाएं.

लल्लूराम डॉट कॉम के लगातार खुलासों के बाद करोड़ों रुपए के फ्रॉड अब सामने आए है. सूत्र के मुताबिक इस केस से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा जल्द होने की उम्मीद है.

DSP कल्पना वर्मा की वायरल तस्वीरें