नई दिल्ली . दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, PGT, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट dsssbonline.nic.in पर जाना होगा. अभी बोर्ड की तरफ से भर्ती अभियान के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अभ्यर्थी जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 मार्च 2024 से होगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2024 तय की गई है.

डीएसएसएसबी भर्ती के जरिए कुल 1499 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 17 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जिनमें पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी),सहायक स्वच्छता निरीक्षक, स्टेनोग्राफर, कार्यवाहक, डोमेस्टिक साइंस टीचर, लाइब्रेरियन, अकाउंट असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क के रूप में जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है.

ऐसे करें आवेदन

DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें, जहां DSSSB Recruitment 2024 लिखा हो.

आवेदन फॉर्म भरें.

सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले लें.