नई दिल्ली. होली को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्टूडेंट्स की सुरक्षा का खास ध्यान देगी. है कि होली के बहाने गुंडागर्दी की घटनाओं से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए कैंपस, हॉस्टल और कॉलेजों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी.
नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में जॉइंट कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा. महिला कॉलेजों में खासतौर पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर होगी. सुरक्षाकर्मी और कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारी गश्त भी करेंगे. डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने जानकारी दी कि पुलिस की गाड़ी ‘वामिका’ (कैंपस सिक्यॉरिटी वीइकल) 24 घंटे कैंपस में नजर रखेगी. सुरक्षित होली के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी हमें सुनिश्चित किया है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और सिक्यॉरिटी की मदद से यूनिवर्सिटी नजर रखेगी. किसी भी गलत एक्टिविटी के खिलाफ यूनिवर्सिटी के ऑर्डिनेंस के तहत सख्त एक्शन लिए जाएंगे.
डीयू के प्रॉक्टर ऑफिस ने स्टूडेंट्स के लिए जॉइंट कंट्रोल रूम – नॉर्थ कैंपस 27667291, 27667221, जॉइंट कंट्रोल रूम साउथ कैंपस 24119832 भी जारी किया है. 112, 1091, 1090 नंबर पर कॉल करके और Himmat ऐप, ‘वामिका’ 8750870128 के जरिए पुलिस से मदद ली जा सकती है. स्टूडेंट्स किसी बदसलूकी, गुंडागर्दी, हैरेसमेंट की शिकायत इन नंबर पर सकते हैं.
प्रॉक्टर ऑफिस की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि हॉस्टल, हॉल, कॉलेजों में किसी भी वाहरी शख्स के जाने की इजाजत नहीं होगी. सभी कॉलेजों, हॉस्टल को भी कहा गया है कि वो होली को लेकर कमिटी बनाएं तो सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करवाए.