gopal mandal controversial statement पटना। अपने बयानों के कारण हमेशा मीडिया में चर्चित रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि “क्या करेगा पुलिस वाला जब मार हो जाए? मेरे पास रिवॉल्वर है, गोली चल जाए, किसी का मर्डर हो जाए” JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान। साथ ही कहा, “यादव की सरकार चली गई है, अब दुबारा लौटकर नहीं आएगी।

भारत के मुसलमान खुश हो जाते हैं

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का अक्सर बयान मीडिया की सुर्खियों में बना र​​हता है। जेडीयू विधायक ने इसके पहले मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होता है, और पाकिस्तान की टीम जीत जाती है, तो भारत के मुसलमान खुश हो जाते हैं और पटाखे फोड़ने लगते हैं।

बिहार में होने वाले है चुनाव

नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। बिहार की सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहिता लग जाएगी। अब ये देखना है कि चुनाव आयोग किस महीने में मतदान संपन्न करवाता है। वैसे माना जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच वोटिंग और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है।