दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव दीपिका झा(Depika Jha) को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनके डीयू के किसी भी कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जानकारी के अनुसार, दीपिका झा को प्रोफेसर सुजीत कुमार से लिखित माफी भी मांगनी होगी। दीपिका झा पर आरोप था कि उन्होंने बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मारा था। घटना के बाद शिक्षकों में कड़ी नाराजगी देखी गई थी। मामले की जांच के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक 6 सदस्यीय कमेटी गठित की थी। कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर दीपिका झा के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई मानी जा रही है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जांच समिति ने अपने निष्कर्ष में पाया कि दीपिका झा का आचरण एक छात्रा और डूसू पदाधिकारी के रूप में अशोभनीय था। समिति के अनुसार, यह घटना विश्वविद्यालय समुदाय में अपेक्षित अनुशासन, मर्यादा और आचरण के मानकों का गंभीर उल्लंघन है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि विश्वविद्यालय के नियमों के तहत शिक्षक पर हमला घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जिसके आधार पर दीपिका झा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
अतः समिति की सिफारिशों के आधार पर दीपिका झा को शर्तों सहित तत्काल प्रभाव से दो महीने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव के पद से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि में उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, आदेश में यह भी कहा गया है कि दीपिका झा को अपने अनुचित और अनुशासनहीन व्यवहार के लिए प्रोफेसर सुजीत कुमार से लिखित रूप में माफी मांगनी होगी।
अंबेडकर कॉलेज के शिक्षक प्रो. सुजीत कुमार के अनुसार, कॉलेज के एक छात्र ने एक छात्र प्रतिनिधि के साथ मारपीट की थी। आरोपी छात्र पर इससे पहले भी हिंसा के आरोप लग चुके थे। इसी कारण प्रो. सुजीत ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से नाराज़ होकर आरोपी छात्र ने डूसू पदाधिकारियों को कॉलेज बुला लिया। इसके बाद यह मामला प्रिंसिपल के कमरे में उठा, जहाँ पुलिस की मौजूदगी में बातचीत चल रही थी।
दीपिका झा पर आरोप है कि बातचीत के दौरान उन्होंने प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। इस घटना को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डीयू शिक्षक संघ) ने कड़ी नाराजगी जताई। शिक्षक संघ ने कहा कि यह घटना एक शिक्षक की गरिमा पर चोट है और किसी भी शैक्षणिक संस्थान में बदसलूकी और हिंसा की कोई जगह नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

