दिल्ली में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। एक आरोपी ने डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा पर तेजाब फेंका गया है। इस हमले में छात्रा का हाथ झुल गया है। फिलहाल छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस की कई टीमें हमलावर की तलाश में जुट गई है। जानकारी है कि पीड़ित छात्रा सेकेंड ईयर में पढ़ रही है। पीड़िता ने बताया कि वह अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह एक्स्ट्रा क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी यह घटना हुई।

परिचित ने ही किया हमला

पीड़िता के बयान के अनुसार, हमला उसके परिचित जितेंद्र और उसके दो साथियों ईशान और अरमान ने किया। तीनों मोटरसाइकिल पर आए थे। ईशान ने कथित तौर पर अरमान को एसिड की बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने पीड़िता पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता ने चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए। हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि जितेंद्र लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m