नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पहली बार अपने यहां स्टार्टअप कॉन्क्लेव कराने जा रहा है. इसमें छात्रों के स्टार्टअप या आइडिया पर डीयू के साथ उद्यमी भी पैसा लगाएंगे.

स्टार्टअप पसंद आने पर डीयू द्वारा स्थापित कंपनी उध्मोदय फाउंडेशन 1 करोड़ रुपए निवेश करेगी. कॉन्क्लेव शुक्रवार और शनिवार को डीयू के कणाद भवन में आयोजित होगा. उध्मोदय फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अभिषेक टंडन ने बताया कि शार्क टैंक की तर्ज पर विभिन्न संस्थानों के छात्रों से हमने प्रस्ताव मंगाया था. पहले स्तर पर इसकी स्क्रीनिंग हुई और प्रमुख 50 प्रस्ताव को हम सीधे वेंचर कैंपटलिस्ट के सामने शुक्रवार को रखेंगे. प्रस्ताव लाने वाले छात्र उनके समक्ष अपना आइडिया या स्टार्टअप रखेंगे. स्टार्टअप पसंद आने पर ये वेंचर कैंपटलिस्ट उसमें पैसा लगाएंगे. डॉ. अभिषेक टंडन ने बताया कि डीयू के ईसी में पास प्रस्ताव के अनुसार, उध्मोदय फाउंडेशन को पहले तीन साल डीयू एक-एक करोड़ रुपये देगा. इसमें 40 लाख प्रशासनिक खर्च और 60 लाख स्टार्टअप में निवेश कर सकते हैं.

कंपनी का उद्देश्य क्या है डीयू की कंपनी के सीईओ डॉ. अभिषेक टंडन का कहना है कि सेक्शन आठ के तहत यह फाउंडेशन बना है. इसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप, कौशल विकास को बढ़ावा देना है.

पहले को दस लाख और दूसरे को पांच लाख रुपये मिलेंगे

वेंचर कैंपटलिस्ट के समक्ष आए 50 प्रस्ताव के बाद वाले प्रस्तावों में प्रमुख प्रस्ताव को उध्मोदय फाउंडेशन मोस्ट इनोवेटिव आइडिया को 10 लाख तक, बेस्ट आइडिया फॉर सोशल इंपैक्ट को 5 लाख तक, बेस्ट वुमन लेड इनोवेटिव आइडिया को 2 लाख तक, बेस्ट स्टार्टअप एक्सेलेरेटर आइडिया को 2 लाख तक, मोस्ट सस्टेनेबल एंड स्केलेबल आइडिया को 2 लाख तक देगा. इसके अलावा 25 स्टार्टअप को सीड फंड दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रेजेंटेशन और दूसरे दिन नेगोशिएशन होगा. इसमें 15 से 20 मेंटर आ रहे हैं. ये लोग मेंटरशिप के साथ पैसा निवेश करेंगे. इसमें डीयू के छात्रों के अलावा आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों से भी आवेदन आए हैं.