![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भारत में लग्जरी बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अक्सर एडवेंचर के शौकीन लोग दमदार इंजन और फीचर्स वाली बाइक्स के साथ लंबे सफर पर निकलते हैं. इसी को देखते हुए Ducati की ओर से DesertX Rally बाइक को इंडिया में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने किस कीमत पर और किन फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया है. हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं.
कितनी है कीमत
डुकाटी ने अपनी नई बाइक को 23.70 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इस बाइक के लिए पहले से ही बुकिंग जारी हैं. लेकिन चार मई के बाद इसे कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर डिस्प्ले किया जाएगा. बाइक की डिलीवरी भी मई के आखिर तक शुरू की जाएगी.
क्या है खास ?
DesertX Rally की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला सस्पेंशन सिस्टम है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह कायाबा का प्रतिस्पर्धी ग्रेड उपकरण है, जो स्टैंडर्ड बाइक के सस्पेंशन की भी आपूर्ति करता है. इस फुली एडजस्टेबल 48 मिमी क्लोज कार्ट्रिज यूएसडी फोर्क में अब 250 मिमी का ट्रैवल मिलता है जो 20 मिमी तक बढ़ाया गया है.
इसके अलावा इसमें नया रियर शॉक लगाया गया है, जो फुली एडजस्टेबल है और उच्च और निम्न स्पीड कम्प्रेशन डंपिंग के साथ आता है. रियर सस्पेंशन का ट्रैवल भी 20 मिमी तक बढ़ाया है और अब यह 240 मिमी का हो गया है, जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 280 मिमी तक बढ़ाई गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/image-2024-04-30T233653.151-1024x576.jpg)
हालांकि इसका एक गलत असर यह पड़ा है कि इसकी सीट की ऊंचाई बढ़ गई है. यह पहले 875 मिमी की थी, जो अब बढ़कर 910 मिमी हो गई है. DesertX Rally-रेड थीम को पूरा करने वाला एक उच्च वृद्धि वाला फ्रंट फेंडर और एक अच्छा दिखने वाला कार्बन-फाइबर संप गार्ड दिया गया है. Ducati ने ट्यूब वाले टायरों के साथ मजबूत स्पोक वाले व्हील्स का इस्तेमाल किया है.
इंजन और फिचर्स
डेजर्टएक्स रैली स्टैंडर्ड एडिशन के समान 937cc टेस्टास्ट्रेटा ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है. यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 108 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम जेनरेट करता है. बाइक में 6 राइडिंग मोड- अर्बन, स्पोर्ट, टूरिंग, वेट, एंडुरो और रैली हैं. अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक