बलौदाबाजार. मौसम के बदले मिजाज की वजह से दतान में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था बिगाड़ गई. तेज आंधी और पानी से सब चौपट हो गया. दरअसल, यहां साहू समाज के संत माता कर्मा जयंती और आदर्श विवाह समारोह आयोजित होना था, जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले हैं. हालांकि खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का दौरा निरस्त हो सकता है. कोंडागांव और बालोद का दौरा पहले ही रद्द हो चुका है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ है. अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बदले मौसम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है, ओला वृष्टि भी हुई है. आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो आज यानी शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो जगह पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, राजनादगांव, कवर्धा, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों से बदले मौसम की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
देखिए वीडिय-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक