गाजियाबाद . आज से रेल सफर दिक्कतों भरा हो सकता है. रेलवे ने गाजियाबाद स्टेशन पर ठहरने वाली अधिकांश ट्रेनों को दो महीने के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है. इससे दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है.
रद्द ट्रेनों के साथ-साथ कई एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरों में आंशिक बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों को बसों के सहारे रहना पड़ सकता है. गाजियाबाद जंक्शन पर प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. गाजियाबाद दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, दिल्ली-देहरादून रेलमार्ग, दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेशन है.
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द हुईं
अमृतसर-लालकुआं, प्रयागराज चंडीगढ़, बरेली-प्रयागराज, न्यू दिल्ली-मालदा टाउन, वाराणसी-बरेली, प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश, मुरादाबाद-रामनगर, दिल्ली-काठगोदाम, डिब्रूगढ़-लालगढ़, मऊ-आनंद विहार, कानपुर-नई दिल्ली, आजमगढ़-दिल्ली, मुरादाबाद-गाजियाबाद, आनंद विहार-गोरखपुर, सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.