School Closed in Patna: राजधानी पटना में ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां और आगे बढ़ा दिया गया हैं. पटना डीएम चंद्र शेखर ने एक बार फिर से कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है. डीएम ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं आठवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल सुबह 9:00 बजे से 3:30 के बीच पहले की तरह ही संचालित होंगे.

विशेष कक्षाओं को मिली छूट

पटना के जिलाधिकारी के जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी निजी स्कूल, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित 8वीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक बंद रहेंगी, जबकि 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद और दोपहर 3:30 बजे से पहले ही संचालित होंगी. स्कूल प्रबंधन को इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को निर्धारित करने का आदेश दिया गया है. वहीं, प्री-बोर्ड या बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं को इससे छूट दी गई है.

इससे पहले 11 जनवरी तक बंद था स्कूल

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इससे पहले पटना में ठंड को देखते हुए 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था.

हालांकि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज रविवार 12 जनवरी को एक नया आदेश जारी कर आठवीं कक्षा तक के तमाम स्कूलों को 13 से 15 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. हालांकि आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है. दरअसल 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी है. इसलिए 15 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड थोड़ी कम हो जाएगी, तब गुरुवार 16 जनवरी से सभी स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- जन्म भूमि रोहतास पहुंचे भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप, फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला