चंद्रकांत देवांगन,भिलाई। लगातार डेंगू से हो रही मौतों के बाद अब शहरवासियों का सब्र टूट रहा है. एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से 23 मौतों ने दुर्ग-भिलाई को झकझोर का रख दिया. लाजिमी है कि शहरवासी आक्रोशित होंगे, उनका गुस्सा फूटेगा भी. और यही हुआ भी कि आज शहरवासियों ने छावनी चौक को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ स्थानीय रहवासी फूट पड़े हैं.

बता दें कि यहां डेंगू का कहर लगातार जारी है,जिसमें आज फिर दो लोगों की मौत हो गई है.जिसमें 9 वर्षीय छाया वैष्णव और 32 वर्षीय महेश महानन्द शामिल हैं. बताया गया है कि इनका इलाज रायपुर के ही अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा था.जहां इन्होंने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

मृतिका शंकर नगर छावनी की रहने वाली थी,वहीं मृतक शिवजी नगर कुर्सीपार का रहने वाला था.घटना के बाद से ही परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया है और वे घंटों से प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है यहां डेंगू ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा रखा है,जिससे अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है.