सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल देखी जा रही है. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं है. वहीं अस्पतालों में लगातार ड्यूटी लगाए जाने से डॉक्टरों की मानसिक संतुलन बिगड़ रही है. सुरक्षा को लेकर बनाए मापदंड का पालन भी नहीं हो रहा है. समस्या का समाधान नहीं होने पर कोविड-19 हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. डॉक्टरों का कहना है कि लगातार ड्यूटी लगाने से मानसिक तनाव बढ़ रहा है. ड्यूटी रोटेशन नहीं होने से परेशानी बढ़ रही है. इसे दूर करने के लिए क्वारंटीन के बाद दूसरे हॉस्पिटल में ड्यूटी लगाने की मांग की है.

डॉक्टरों का कहना है कि अगर डॉक्टर संतुलित व तनाव मुक्त नहीं रहेंगे तो वे मरीजों का इलाज सही से नहीं कर पाएंगे. इस वजह से डॉक्टर आज मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पूरा मामला राजधानी रायपुर के माना कोविड-19 हॉस्पिटल का है.

डॉक्टरों ने कहा कि जब डॉक्टर अपनी पीड़ा बताते हैं तो लोग कहने लगते हैं कि ड्यूटी से भागने की कोशिश कर रहे हैं. पहले हम साफ़ कर लेते हैं कि हम ड्यूटी से नहीं भाग रहे हैं लगातार कोरोना काल में ड्यूटी करते आए हैं और करते रहेंगे लेकिन जैसे दूसरे कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टरों की ड्यूटी में रोटेशन हो रहा है. कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी के बाद नॉन कोविड हॉस्पिटल में भी ड्यूटी लगाई जा रही है लेकिन हम पूरे कोराना काल में कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहे हैं. कई हमारे डॉक्टर साथी संक्रमित हो चुके हैं. मौत भी हो गई है. ऐसे ही स्थिति में लगातार ड्यूटी कैसे किया जा सकता है.