शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश का कहर देखने को मिला। आसमानी आफत से शहर के साथ गांवों में जलभराव की स्थिति है। भोपाल में देर रात से जारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। दुकान-घरों और निचले इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। इंदौर-भोपाल हाईवे पर भी पानी भर गया।
राजधानी भोपाल में देर रात से हो रही बारिश के चलते सड़कों के हाल बेहाल है। बैरागढ़ बड़े तालाब के पास भोपाल-इंदौर हाईवे जलमग्न हुआ। हाईवे पर पानी भरा होने से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतें हो रही है।
ये भी पढ़ें: Today Weather Alert: आधे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लोग रहें सावधान…
बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ गया
राजधानी में पिछले 48 घंटे से पानी गिर रहा है। लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। बड़े तालाब का जलस्तर 1660.40 फीट से बढ़कर 1660.65 फीट तक पहुंच गया। कोलार डैम का लेवल 454.89 मीटर से बढ़कर 454.94 मीटर, कलियासोत डैम का जलस्तर 502.75 मीटर से बढ़कर 502.80 मीटर हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भोपाल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: MP में बारिश बनी मुसीबतः स्कूल जाने निकले भाई बहन बहे, लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया
कलियासोत डैम का गेट खोला गया
भोपाल में कोलांस नदी के एक फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलने की टेस्टिंग की गई। सबसे पहले साइरन बजाया गया। ताकि आसपास मौजूद लोग अलर्ट हो जाए। इसके बाद एक गेट खोला गया। भले ही टेस्टिंग हो, लेकिन सीजन में पहली बार कलियासोत डैम का गेट खोला गया है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इधर, कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- ये दृश्य राजधानी के है, जहां खुद मुख्यमंत्री रहते हैं। ये वो हुजुर विधानसभा है, जहां के विधायक दिनभर कैमरे के सामने बड़बड़ाते रहते हैं, लेकिन ज़मीन पर काम जीरो है! भोपाल की हुजूर विधानसभा के ग्राम प्रेमपुरा में विकास की पोल खुल गई! जब बारिश में जब रास्ता कीचड़ बन गया और पुल बना नहीं तब गांव वालों को बीमार को खटिया पर लादकर राजधानी भोपाल ले जाना पड़ा। सोचिए! राजधानी के ये हाल है, प्रदेश के हालात कितने भयावह होंगे ?
ये भी पढ़ें: MP में आफत की बारिशः विदिशा में दीवार गिरने से महिला की मौत, दमोह में बांढ में फंसे 2 लोगों का किया रेस्क्यू, नर्मदापुरम के तवा बांध के 9 गेट खुले
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें