नई दिल्ली . बीते कई दिन से दिल्ली में आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को अधिकतम तापमान 22.3 दर्ज किया गया, जो अभी के समय में सामान्य माना जाता है. रविवार को अधिकतम तापमान 24.7 दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. महज 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. अगले तीन दिन इसी तरह ठंड रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बीते कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते ठंडी हवाएं आ रही हैं. सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ से आने वाली इन हवाओं की रफ्तार भी बढ़ी. इसके चलते सुबह एवं शाम के समय लगातार ठिठुरन महसूस की जा रही है. दिन में खिली धूप निकलने के बावजूद सोमवार को अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं रहा है. बीते कई दिनों से दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री के आसपास बना हुआ था, जो अभी के मौसम में सामान्य से ज्यादा है. सुबह के समय ठंड ज्यादा होने के चलते न्यूनतम तापमान कम बना हुआ है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.1 दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मुंगेशपुर दिल्ली का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, जहां अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया. पालम में भी सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री ही दर्ज हुआ.
हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में सुधार
राजधानी में अगले तीन दिन प्रदूषण बढ़ने के आसार नहीं हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवा के चलते फिलहाल प्रदूषण में बढ़ोतरी नहीं होगी. सोमवार से बुधवार तक हवा की रफ्तार में वृद्धि हुई है. इस वजह से वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी के निचले स्तर पर ही रहने की उम्मीद है. कुछ समय के लिए यह खराब श्रेणी के ऊपरी हिस्से में भी जा सकता है.
दिल्ली में 12 दिन से प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण से फिलहाल कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है.