स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, और हर देश अपने अपने तरीके से इसे रोकने के लिए अलग अलग सावधानियां बरत रही है। कोरोना वायरस का असर हर जगह पड़ा है, अब बड़े बड़े खेल आयोजनों पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है।

बीसीसीआई पहले ही भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज के बाकी बचे दो मैच को रद्द कर चुकी है, आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, और अब बीसीसीआई ने एक और फैसला लिया है जिसके तहत अभ बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी घरेलू मुकाबले को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है।

इन मुकाबलों पर होगा असर

बीसीसीआई के सभी घरेलू मुकाबलों पर रोक लगा देने का असर कई मैच पर पड़ेगा, जिसमें ईरानी कप का मुकाबला जिसमें रणजी चैंपियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला जाना था जो फिलहाल संभव नहीं है, ईरानी कप के अलावा सीनियर महिला वनडे- नॉकआउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंजर, महिला अंडर-19 वनडे नॉकआउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉकआउट, महिला अंडर-19 टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉकआउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर के मुकाबले अगले आदेश तक रोक दिए गए हैं।

आईपीएल फ्रेंचाईजियों के साथ बैठक

इसके अलावा इसी कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई और फ्रेंचाईजियों के साथ आज मुंबई के बोर्ड हेड क्वार्टर में बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस और आगामी सीजन में इसके प्रभाव पर आईपीएल टीम मालिकों से बीसीसीआई ने डिस्कसन किया, जिसके बाद सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने फैंस, खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई के रुख को दोहराया है।